भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना राज्य की एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य कम आय ( income )वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल तक मुफ्त पहुंच प्रदान करना है। PMJAY योजना का प्राथमिक उद्देश्य भारत के लगभग 55 करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है। इस सुविधा उपयोग के लिए e-card होना आवश्यक है और यह e-card सेवा MULTILINK और UTIITSL के द्वारा प्रदान की जा रही हे। आपको इस सेवा के अपयोग करते समय नीचे दी गई बातो का पालन करना हे।
1. आपको B2B पैनल में रजिस्ट्रेशन करना हे।
2. इस सेवा को
सक्रिय होने के लिए आपको पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) जारी करना है और आपको रजिस्ट्रेशन पैनल में अपलोड करना होगा (PCC के लिए आप ऑनलाइन भी अपील कर शकते हैं।
3. आपको लॉगिन के
लिए हर बार Biometric करना है और ग्राहक का फॉर्म भरते समय ग्राहक का भी Biometric
भी करना
है।
4. इस e-card
के लिए एक एजेंट के रूप में आपको पैनल द्वारा
आवेदन करना करना होगा और हम आपको अपनी ओर से e-card भेजेंगे, जो आपको आपके
ग्राहक को देना है।
#pmjay #NSDL #MOSWORLD #MULTILINK #AyushmanBharat
Comments
Post a Comment